
Arindam Bhattacharya के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
BENGALI ACTRESS SUICIDE : बंगाली ACTRESS 21 साल की मॉडल बिदिशा डे मजूमदार ने खुदकुशी कर ली। उन्होंने अपने फ्लैट में फंदे से लटकर जान दे दी। बुधवार को बिदिशा का शव उनके फ्लैट से फंदे से लटका मिला। वो डिप्रेशन में थी।
कैसे हुआ वाक्या ?
CRIME NEWS IN HINDI : बिदिशा नगर बाजार में एक रेंट के फ्लैट में रहती थीं। बुधवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि मॉडल ने खुदकुशी की है। पुलिस मौके पर पहुंची। फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस घर के अंदर दाखिल हुई। वहां बिदिशा का शव मिला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिदिशा ने 4 महीने पहले ही Nager Bazar में रहना शुरू किया था। पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है। बिदिशा के दोस्तों का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से डिप्रेशन में थीं। बिदिशा के बॉयफ्रेंड Anubhab की 3 और गर्लफ्रेंड्स भी थीं, जिसका बिदिशा विरोध करती थी। अपने सुसाइड नोट में उन्होंने कैंसर से पीड़ित होने की बात भी की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।