Bilkis Bano : बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की सजा माफी रद्द करने के पीछे ये है वजहें, जान लिजिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पलटा फैसला.

ADVERTISEMENT

Bilkis Bano : बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की सजा माफी रद्द करने के पीछे ये है वजहें, जान लिजिए स...
Bilkis Bano : बिलकिस बानो केस
social share
google news

Bilkis Bano Case : बिलकिस बानो केस में देश की सबसे बड़ी अदालत ने फैसला पलट दिया। अब 11 आरोपियों फिर जेल जाएंगे. उन्हें उम्रकैद की सजा बरकरार रहेगी. आखिर सुप्रीम कोर्ट ने सजा माफी वाले फैसले को क्यों पलटा. आइए जानते हैं सुप्रीम कोर्ट के तर्क.

- सुप्रीम कोर्ट का मानना है कि गुजरात राज्य सरकार के पास माफी मांगने वाली प्रार्थनाओं पर विचार करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं है क्योंकि यह सीआरपीसी (CrPC) प्रावधानों के तहत उपयुक्त सरकार नहीं थी।

- ये माफी आदेश ही अवैध है. गलत है. इसलिए इसे रद्द कर दिया गया है. 

ADVERTISEMENT

- सुप्रीम कोर्ट का दिनांक 13.05.2022 को दिया गया फैसला अमान्य है और कानून के दायरे में नहीं है, क्योंकि यह आदेश भौतिक तथ्यों को छिपाकर पाया गया था. साथ ही तथ्यों को गलत तरीके से पेश करके और धोखाधड़ी से प्राप्त किया गया था.

- बिलकिस बानो उस कार्यवाही में पक्षकार नहीं थीं, यह उन पर बाध्यकारी नहीं है और वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की शुद्धता सहित सभी कोणों से छूट के आदेशों पर सवाल उठाने की कानूनी रूप से हकदार हैं।

ADVERTISEMENT

- सुप्रीम कोर्ट का मई 2022 का आदेश इस न्यायालय की बड़ी पीठ के निर्णयों के विपरीत है, (यह मानते हुए कि जिस राज्य में अपराधी को सजा सुनाई गई है, वह राज्य की सरकार है जो उचित सरकार है जो सजा की छूट की मांग करने वाले आवेदन पर विचार कर सकती है) प्रति है इंक्यूरियम और कोई बाध्यकारी मिसाल नहीं है।

ADVERTISEMENT

Supreme Court Of India

माफ़ी आदेश अवैध क्यों हैं?

 

- गुजरात राज्य की सरकार ने महाराष्ट्र राज्य की शक्तियों को छीन लिया था जो केवल छूट मांगने वाले आवेदनों पर विचार कर सकती थी।

- गुजरात राज्य की 1992 की छूट नीति दोषियों पर लागू नहीं थी

- दोषी अदालत यानी विशेष अदालत, मुंबई (महाराष्ट्र) के पीठासीन न्यायाधीश की राय को गुजरात राज्य सरकार द्वारा अप्रभावी बना दिया गया था, जिसके पास किसी भी मामले में माफी की याचिका पर विचार करने का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं था।

- दाहोद में सत्र न्यायाधीश की राय पूरी तरह से अधिकार क्षेत्र के बिना थी क्योंकि यह सीआरपीसी प्रावधान का उल्लंघन था।

 

Bilkis Bano Case

क्या है बिलकिस बानो केस

What is Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में देश की सबसे बड़ी अदालत ने फैसला पलट दिया। अब 11 आरोपियों फिर जेल जाएंगे। इससे पहले 2022 में सभी को रिहा कर दिया था। आखिर बिलकिस बानो केस क्या था? अदालत में इस मामले को लेकर क्या-क्या हुआ? आइये जानते हैं -

 

गोधारा कांड, फिर बिलकिस का रेप, फिर सजा, फिर रिहाई और अब पलटा फैसला

दरअसल, गुजरात में 2002 में गोधरा कांड हुआ था। इसमें 59 कार सेवक मारे गए थे। इसके बाद दंगे भड़क गए थे। 3 मार्च 2002 को दाहोद जिले के रंधिकपुर गांव में बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप हुआ। उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। बिलकिस बानो उस वक्त पांच महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने राधेश्याम शाही, जसवंत चतुरभाई नाई, केशुभाई वदानिया, बकाभाई वदानिया, राजीवभाई सोनी, रमेशभाई चौहान, शैलेशभाई भट्ट, बिपिन चंद्र जोशी, गोविंदभाई नाई, मितेश भट्ट और प्रदीप मोढिया के खिलाफ FIR दर्ज की। 11 आरोपियों को 2004 में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले का अहमदाबाद की कोर्ट में ट्रायल शुरू हो गया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने केस को मुंबई कोर्ट में ट्रांसफर किया

सुप्रीम कोर्ट ने मामले को अहमदाबाद से मुंबई ट्रांसफर कर दिया। 21 जनवरी 2008 को स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। स्पेशल कोर्ट ने 7 दोषियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया, जबकि एक दोषी की ट्रायल के दौरान मौत हो गई थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी दोषियों की सजा को बरकरार रखा, खुद सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई पर विचार करने के लिए कहा था

बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी दोषियों की सजा को बरकरार रखा। इन दोषियों ने 18 साल से ज्यादा सजा काट ली थी, जिसके बाद दोषियों में से एक राधेश्याम शाही ने धारा 432 और 433 के तहत सजा को माफ करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। HC ने याचिका खारिज कर दी। 

…जब आरोपी पहुंचा माफी के लिए कोर्ट

राधेश्याम शाही ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की और कहा कि वो 1 अप्रैल, 2022 तक बिना किसी छूट के 15 साल 4 महीने जेल में रहा। सुप्रीम कोर्ट ने मई 2022 में गुजरात सरकार को 9 जुलाई 1992 की माफी नीति के अनुसार समय से पहले रिहाई के आवेदन पर विचार करने का निर्देश दिया और कहा कि दो महीने के भीतर फैसला किया जा सकता है। गुजरात सरकार ने माफी नीति के तहत सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त 2022 को गोधरा की उप-जेल से रिहा कर दिया।

फिर दाखिल हुई कई सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं, सुप्रीम कोर्ट ने बदला फैसला

सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल हुई। 8 जनवरी 2023 को फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ही माफी आदेश पारित कर सकती है। गुजरात सरकार को कोई अधिकार नहीं है। चूंकि मामले की सुनवाई महाराष्ट्र में हुई। सुप्रीम कोर्ट के साथ धोखाधड़ी वाला कृत्य किया गया है। सजा माफी की याचिका में फैक्ट को छिपाकर आदेश देने की मांग की गई।

 

 

 

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜