अब नीतिश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने रिहाई की मांग उठाई

ADVERTISEMENT

अब नीतिश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव ने रिहाई की मांग उठाई
nitish katara case
social share
google news

Nitish Katara Case : यूपी में अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को उम्रकैद की सजा के बाद भी जेल से रिहाई होेने के बाद अब बहुचर्चित नीतीश कटारा केस (Nitish Katara case) के दोषी विकास यादव (Vikas Yadav) ने रिहाई की गुहार लगाई है. असल में करीब 22 साल पहले 2002 में हुए बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में 25 साल कैद की सजा काट रहे विकास यादव ने रिहाई की मांग की है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. उस पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को तीन जजों की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए भेजा है.

नीतीश कटारा केस (Nitish Katara case) के दोषी विकास यादव (Vikas Yadav) 

विकास यादव की याचिक का हुआ विरोध

यूपी सरकार, दिल्ली सरकार और नीतीश की पीड़ित मां नीलम कटारा के वकील ने विकास यादव की याचिका का विरोध किया है. विरोध में वकील ने कहा कि अनुच्छेद 32 के तहत विकास यादव याचिका दाखिल नहीं कर सकता. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को इसी मुद्दे पर होगी कि सजायाफ्ता कैदी सीधे सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकता है क्या?  दरअसल, विकास यादव ने सजा पूरी होने से रिहाई की मांग की है. जेल में सजा काटते हुए विकास यादव को 22 साल हो गए हैं. नीतीश कटारा हत्‍याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने ही विकास यादव को 25 साल की सजा सुनाई थी. जबकि विकास यादव को निचली अदालत और हाईकोर्ट से उम्रकैद की सजा मिली थी. लेक‍िन सुप्रीम कोर्ट ने उसको 25 साल सजा सुनाई थी ज‍िसमें से वो अब 22 साल पूरे कर चुका है.
 


 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜