मथुरा में 6 महीने की बच्ची को जिंदा जला दिया था, अब 23 साल बाद 15 दोषियों को आजीवन कारावास, ऐसे हुआ था जातीय संघर्ष

ADVERTISEMENT

मथुरा में 6 महीने की बच्ची को जिंदा जला दिया था, अब 23 साल बाद 15 दोषियों को आजीवन कारावास, ऐसे हुआ...
Court News
social share
google news

UP Mathura News : यूपी के मथुरा में 23 साल पहले सवर्णों और दलितों के बीच हुए जातीय संघर्ष में जलकर 6 महीने की एक बच्ची की जिंदा जलकर मौत हुई थी. उस बच्ची को अब 23 साल बाद इंसाफ मिला है. इस जातीय संघर्ष को अंजाम देने वाले 15 आरोपियों को दोषी करार दिया गया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही सभी दोषियों पर 73-73 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है. क्या है पूरा मामला. आइए जानते हैं.

 

पंचायती जमीन को लेकर हुई थी फायरिंग, लगाई झोपड़ी में आग, बच्ची जिंदा जली थी

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के हाईवे थाना के दतिया गांव में 23 वर्ष पहले 2001 में एक पंचायती भूखण्ड को लेकर हुए जातीय संघर्ष के सिलसिले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने 15 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास तथा 73-73 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई है। विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना हाईवे (जो तब नरहौली थाने के नाम से जाना जाता था) के गांव दतिया में 23 जनवरी 2001 की सुबह सात बजे के करीब, पंचायती भूखण्ड पर सवर्ण पक्ष की ओर से निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया था।

ADVERTISEMENT

शर्मा ने बताया कि इस निर्माण कार्य का अनुसूचित जाति के लोगों ने विरोध किया था, जिसने जातीय संघर्ष का रूप ले लिया था। उन्होंने बताया कि दलित पक्ष के होरीलाल ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने कहा कि आरोप था कि सवर्ण पक्ष ने गांव में मारपीट की, गोलियां चलायी और आगजनी की, जिसमें अनुसूचित जाति के राजेंद्र सिंह की जांघ में गोली लगी। वहीं, 6 माह की बच्ची गुड़िया अपनी झोपड़ी में जिंदा जलकर मर गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) ने जांच की, लेकिन बाद में यह जांच अपराध शाखा-गुप्त जांच विभाग (CBCID) आगरा भेज दी गई। विवेचना में आठ और आरोपियों के नाम सामने आए। एक-एक कर दो चार्जशीट दाखिल किये गये। हालांकि, आरोपी पक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सुनवाई के मामले पर स्थगन आदेश ले लिया।

ADVERTISEMENT

लंबी चली सुनवाई, 9 आरोपी की हो चुकी मौत

Mathura Story : विशेष लोक अभियोजक सुरेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि बाद में जब स्थगनादेश हटा और 2021 में मामले की सुनवाई में तेजी आई तो 25 जनवरी 2024 को इस मामले में बहस और साक्ष्य पूरे हुए। लंबी सुनवाई के बीच इस मुकदमे के 9 आरोपियों की मौत हो गई जबकि बाकी के 15 आरोपियों को बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) मनोज कुमार मिश्रा की अदालत ने दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास एवं प्रत्येक पर 73-73 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। सभी दोषियों को जेल भेज दिया गया है।

ADVERTISEMENT

इन सभी के खिलाफ भादंवि की धारा 302 (हत्या) में आजीवन कारावास व 25 हजार रुपए जुर्माना, एससी/एसटी एक्ट में आजीवन कारावास व 25 हजार रुपए जुर्माना, भादवि की धारा 307 (जानलेवा हमला) में 10 साल की कैद व 10 हजार रुपए जुर्माना, भादवि की धारा 436 (गृह आदि को नष्ट करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा) में 10 वर्ष की कैद व 10 हजार रुपए जुर्माना तथा भादवि की धारा 148 (घातक हथियार सहित आक्रामक होना) में 3 साल की कैद व 3 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है। ये सभी सजाएं साथ साथ चलेंगी।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜