UP Crime : बच्चे पाने की चाह में 10 साल के बच्चे का गला घोंटा फिर दांत से गाल काटकर खून चखा, अब उम्रकैद
UP Crime news : शाहजंहापुर में 5 साल पहले नाबालिग बच्चे (Minor Child murder) के मर्डर मामले में आरोपी महिला को सजा. तांत्रिक के कहने पर की थी बेरहमी से हत्या.
ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर से विनय पांडेय की रिपोर्ट
UP Crime News : यूपी के शाहजहांपुर में 5 साल पहले नाबालिग बच्चे की हत्या के बाद उसके खून को मुंह से लगा लेने वाली महिला को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. ये घटना शाहजहांपुर के जमुका गांव की है. करीब 5 साल पहले 5 दिसंबर 2017 में गांव की ही महिला धन देवी ने तंत्रमंत्र के चलते घटना को अंजाम दिया गया था.
शासकीय अधिवक्ता विनोद शुक्ला का कहना है कि महिला धन देवी अपने मामा मुनेंद्र के यहां रह रही थी. उसे कोई बच्चा नहीं हो रहा था. जिस पर किसी तांत्रिक ने उसे सलाह दी कि अगर वह किसी दूसरे के बच्चे की बलि अपने हाथों से चढ़ाएगी तो उसे बच्चा होगा और वह मां बन जाएगी.
ADVERTISEMENT
टीवी दिखाने के बहाने 10 साल के बच्चे को बुलाया फिर मार दिया
तांत्रिक के कहने पर महिला धन देवी ने अपनी ममेरे भाई सुनील और सूरज के साथ मिलकर अपने पड़ोस के रहने वाले 10 वर्ष के बच्चे लालदास को टीवी देखने के बहाने अपने घर में बुलाया और बच्चे को घर में ही बंद कर लिया. महिला और उसके दो साथियों ने मिलकर बच्चे का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद तांत्रिक के अनुसार बताए गए बलि देने के तरीके को अपनाते हुए महिला ने बच्चे के गाल पर काट कर उसका खून पी लिया था. और बच्चे के शव को घर के सामने ही फेंक दिया था.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने शक के आधार पर महिला धन देवी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. पकड़ी गई महिला ने पुलिस की पूछताछ में महिला ने विवेचक को बताया कि बच्चे की बलि चढ़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और गाल पर काटकर बच्चे का खून मुंह में लगा लिया था. फिलहाल, अब जाकर मृतक बच्चे के परिवारवालों को न्याय मिला है. एडीजे थर्ड कोर्ट ने हत्यारी महिला और उसके दो अन्य साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT