घर के भेदियों को मिली उम्रकैद, मथुरा में बुजुर्ग की हत्‍या कर लूटपाट करने के जुर्म में नौकर पति-पत्नी को उम्रकैद की सज़ा

ADVERTISEMENT

घर के भेदियों को मिली उम्रकैद, मथुरा में बुजुर्ग की हत्‍या कर लूटपाट करने के जुर्म में नौकर पति-पत्...
अदालत का फैसला
social share
google news

Mathura Court News: मथुरा की एक अदालत ने घर में बुजुर्ग की हत्या कर लूटपाट करने के जुर्म में घरेलू सहायक व उसकी पत्नी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता मुकेश गोस्वामी ने मंगलवार को बताया कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) राकेश सिंह ने फैसला दिया है। 

घरेलू सहायक व उसकी पत्नी को उम्रकैद 

दरअसल वृन्दावन के एक मकान में अकेले रहने वाले बुजुर्ग की हत्या कर अलमारी से रुपये व स्कूटी लूटने वाले घरेलू सहायक व उसकी पत्नी को सोमवार को उम्रकैद की सज़ा सुनाई तथा दोनों पर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता गोस्वामी ने बताया कि यह वारदात एक वर्ष पूर्व 16 फरवरी को हुई थी।

बुजुर्ग की हत्या कर अलमारी से रुपये व स्कूटी लूटी

उनके मुताबिक, वृन्दावन के चैतन्य विहार कॉलोनी स्थित एक घर में 78 वर्षीय राधेश्याम अग्रवाल अकेले रहते थे तथा उनके यहां काम करने वाला घरेलू सहायक सोनू रैकवार व उसकी पत्नी गंगा उर्फ सावित्री ने अग्रवाल की हत्या कर नकदी व स्कूटी आदि लूट लिया था। पुलिस ने मृतक के नाती कृष्णा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜