IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ इस भारतीय मॉडल ने मुकदमा कर मांगे इतने करोड़

ADVERTISEMENT

IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ इस भारतीय मॉडल ने मुकदमा कर मांगे इतने करोड़
social share
google news

Lalit Modi News : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ लंदन की कोर्ट में मुकदमा दायर हुआ है. ये मुकदमा पूर्व भारतीय सिख मॉडल गुरप्रीत गिल माग ने कराया है. मॉडल ने मुआवजे के तौर पर 50 करोड़ रुपये की मांग भी की गई है.

गुरप्रीत का दावा है कि ललित मोदी ने उनकी कैंसर उपचार कंपनी आयन केयर में करीब 14 करोड़ रुपये का निवेश करने के नाम पर उन्हें धोखा दे दिया. गुरप्रीत ने 7.5 करोड़ रुपये के नुकसान होने का दावा किया है. जिसके बाद मामले में सुनवाई भी हो रही है.

इस मामले में जज मुरे रोसेन क्यूसी की अगुवाई में इसी हफ्ते चांसरी डिविजन में सुनवाई भी शुरू हुई. इस सुनवाई में ये पता किया जा रहा है कि क्या ललित मोदी ने अप्रैल 2018 की विश्वव्यापी कैंसर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के लिए फर्जी दस्तावेज दिए थे या नहीं. हालांकि, ललित मोदी ने लिखित सबूतों के जरिए इन आरोपों को खारिज किया है.

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, गुरप्रीत गिल माग के मालिकाना हक वाली ‘क्वांटम केयर लिमिटेड’ ने मोदी की कैंसर केयर से जुड़ी कंपनी ‘आयन केयर’ के लिए दुबई में ‘फोर सीजन्स होटल’ में एक आकर्षक निवेश प्रस्ताव रखा था.

अदालत से कहा गया, ‘‘गुरप्रीत माग और उनके पति डेनियल माग ने कहा कि ललित मोदी ने उन्हें बैठक के दौरान सूचित किया था कि कई जाने-माने और प्रभावशाली लोगों ने ‘आयन केयर’ के ‘संरक्षक’ के रूप में काम करने और उसके प्रबंधन में भागीदारी करने पर सहमति जताई है और करीब 26 करोड़ डॉलर की वित्तीय प्रतिबद्धता जताई है।’’

ADVERTISEMENT

माग ने कहा कि मोदी ने उन्हें बताया था कि कई प्रभावशाली लोग एवं जानी मानी हस्तियां आयन केयर का ‘ब्रैंड एम्बेसेडर’ बनने पर सहमत हुई है. लंदन में रहने वाले मोदी से सामाजिक रूप से परिचित माग से 20 लाख डॉलर निवेश करने को कहा गया. सिंगापुर स्थित गुरप्रीत गिल माग की कंपनी ‘क्वांटम केयर’ ने 14 नवंबर, 2018 को 10 लाख डॉलर निवेश किए और शेष 10 लाख डॉलर निवेश नहीं किए गए, क्योंकि आयन केयर का कारोबार कभी शुरू ही नहीं हुआ.

ADVERTISEMENT

गुरप्रीत माग ने कहा कि इससे उन्हें नुकसान हुआ है, क्योंकि आयन केयर के लिए दिया गया धन वह किसी और कारोबार में निवेश नहीं कर पाईं.

माग के वकील ने कहा, ‘‘क्वांटम ने आरोप लगाया कि अप्रैल 2018 की बैठक के दौरान मोदी द्वारा दिए गए अभ्यावेदन झूठे थे और उन्हें जानकारी भी थी कि वे झूठी बातें हैं या उन्होंने ये अभ्यावेदन करते समय लापरवाही बरती’’

बता दें कि ललित मोदी आईपीएल से जुड़े घोटालों एवं विवादों के बीच 2010 में भारत से लंदन चले गए थे। तब से वो वहीं पर हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜