आसाराम की जमानत को SC ने नहीं सुना, ये थी दलील : 80 साल उम्र, कई बीमारियां, 9 साल जेल, अब जमानत दे दो

ADVERTISEMENT

आसाराम की जमानत को SC ने नहीं सुना, ये थी दलील : 80 साल उम्र, कई बीमारियां, 9 साल जेल, अब जमानत दे ...
Asaram bapu Rape Case
social share
google news

दिल्ली से संजय शर्मा के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट

Asaram Bapu : रेप के आरोप में जेल में बंद आसाराम बापू की ओर से दायर जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है. इससे पहले, राजस्थान हाईकोर्ट ने भी आसूमल उर्फ आसाराम को 2022 में जमानत देने से मना कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट में अपील दाखिल करने के लिए कहा. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अपनी जमानत अर्जी में आसाराम ने यह भी कहा है कि वे पिछले 9 सालों से जेल में बंद है. उनकी उम्र 80 साल से ऊपर हो गई है. वे लगातार गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं. आंकड़े बताते हैं कि कम से कम 15 बार आसाराम ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. लेकिन राहत नहीं मिल पाई है. आखिर क्या है आसाराम की पूरी कहानी. यहां जानते हैं.

Asaram Bapu : उस 16 साल की लड़की से रेप की कहानी का एक-एक सच; उसने पहले मुझे चूमा फिर...

Rapist Asaram Bapu Story : इस रेपिस्ट आसाराम बापू की असली कहानी और साम्राज्य का अंत 16 साल की एक नाबालिग लड़की के बयान से शुरू हुआ था. उस रेप पीड़िता ने जो पुलिस के सामने बयान दिया था उसके बाद आसाराम के खिलाफ और केस आते गए. अब ताउम्र वही आसाराम जेल की सलाखों के पीछे रहेगा.  आखिर 16 साल की उस लड़की ने आसाराम बापू के खिलाफ अपने बयान में क्या कहा था. उसने ऐसा क्या सच उजागर किया था जिसे जानकर पुलिस अफसरों की रूह भी कांप गई थी.

ADVERTISEMENT


 

आसाराम की कहानी

उस पीड़ित लड़की के बयान का एक-एक शब्द जानते हैं...

Asaram Bapu Rape Victim Story : मैं 12वीं क्लास में पढ़ती हूं. संत श्री आसाराम जी के गुरुकुल परासिया रोड मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में. मेरे परिवार में पापा, मम्मी, बड़ा भाई, छोटा भाई और मैं. मैं हॉस्टल में रहती थी. अचानक एक दिन मुझे चक्कर आया. तब मेरी हॉस्टल वॉर्डन शिल्पी ने बताया कि मेरे ऊपर भूत प्रेत का साया है.

उसने कहा कि इस बारे में मैं आसाराम बापू से बात करूंगी. 7 अगस्त 2013 को फिर उसी वॉर्डन शिल्पी ने मेरे घर फोन किया. बताया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है. ये भी कहा कि इसे किसी बड़े शहर में ले जाकर इलाज कराएं. 8 अगस्त 2013 की रात 10 से 11 बजे के बीच ही मेरे मम्मी पापा दोनों गुरुकल आ पहुंचे. अगली सुबह यानी 9 अगस्त 2013 मम्मी पापा दोनों हॉस्टल पहुंचे.

ADVERTISEMENT

उस समय दोनों की हॉस्टल वॉर्डन शिल्पी से बात हुई थी. उस शिल्पी ने बताया था कि आपकी बेटी के ऊपर किसी भूत प्रेत का साया है. उसने ये भी कहा कि इस बारे में मैंने बापू जी को भी बता दिया है. उन्होंने यानी बापू ने आपकी बेटी को अपने पास बुलाया है. उसने कहा कि जहां भी बापू हैं वहां पर तुरंत अपनी बेटी को लेकर आपलोग चले जाएं.

ADVERTISEMENT

Asaram Rape Case

Asaram Rape Case : उसी दिन यानी 9 अगस्त 2013 को मेरे मम्मी पापा मुझे लेकर शाहजहांपुर पहुंच गए. तब वहां पर बापू नहीं मिले. पता चला कि 12 अगस्त 2013 को बापू दिल्ली आएंगे. हम 13 अगस्त को दिल्ली पहुंचे तो पता चला कि बापू जोधपुर में हैं. इसके बाद हमलोग जोधपुर पहुंचे. लेकिन वहां गेट बंद मिला. फिर पापा ने आसाराम बापू के सबसे खास सेवक शिवा को फोन किया और पूरी बात बताई. इसके बाद गेट खोला गया. हम अंदर चले गए. बापू कुर्सी पर बैठकर सत्संग कर रहे थे. हम भी वहीं पर बैठ गए.

फिर आसाराम बापू ने पूछा, तुम कहां से आए हो. मैंने बताया कि मैं गुरुकुल में पढ़ती हूं. तब उन्होंने कहा कि वो मेरा भूत निकालेंगे. फिर उन्होंने हमसे आध्यात्मिक और मेरे भविष्य को लेकर बात करने लगे. उसी रात बापू ने हम तीनों को अपने पास बुलवाया. मैं और पापा व मम्मी.

हम तीनों उनके रात में पहुंचे. बापू ने अपनी कुटिया दिखाई. फिर हमें प्रसाद दिया. उसे खाने के बाद उन्होंने हमें आराम करने के लिए भेज दिया. उन्होंने ही हमें रूम दिलवाया था. वहीं हम रुके थे. फिर 15 अगस्त 2013 को आसाराम बापू ने हमारे लिए खाना भिजवाया. उसे हमने खाया. फिर बापू ने हमें अपनी कुटिया में बुलवाया.

वहां पहुंचे तो मेरे मम्मी पापा से कहा कि आप लोग गेट के पास बैठकर ध्यान करना और फिर चले जाना. इसके बाद बापू ने मुझे कुटिया के पीछे एक चबूतरे पर बैठा दिया. वहां पर एक गिलास दूध दिया और पीने को कहा. इसके बाद उन्होंने मम्मी पापा से कहा कि आप लोग यहां से जा सकते हैं. थोड़ी देर बाद पापा चले गए लेकिन मम्मी वहीं पर बैठी रहीं. इसके बाद बापू सामने वाले दरवाजे से अंदर चला गया और लाइट बंद कर दी. इसके बाद उसी कुटिया के पीछे वाले दरवाजे से मुझे अंदर बुलाया.  

मैं अंदर गई तो उसने मुझे अपने पास बिठाया. बातें करना लगा. फिर मुझसे कहा कि अपने मां बाप को देखकर आओ कि वो लोग क्या कर रहे हैं. मैं बाहर आई फिर अंदर जाकर बताया कि मां बैठी हैं और पापा चले गए हैं. ये सुनकर उसने कमरे को लॉक कर दिया. फिर मुझसे छेड़छाड़ करने लगा. मैं चिल्लाने लगी तो धमकी दी. बोला कि वो मेरे मां पिता को जान से मरवा देगा. इसलिए चुप हो जाओ. मुझे धमकाकर मेरा मुंह बंद करा दिया. उसने मुझे पहले चूमा. फिर मेरे साथ जबरदस्ती करने लगा. मैं रोने लगी तो उसने मेरा मुंह दबाकर चीखें बंद करा दीं. ये सबकुछ करीब डेढ़ घंटे तक चला.  उसने डेढ़ घंटे तक मेरे साथ जबर्दस्ती की.

Rapist Baba Asaram Story : रूम के बाहर उसके 2 से 3 सेवक खड़े थे. जैसे मैं बाहर आई तो उसने मुझे फिर से धमकी दी. बोला कि इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताना. मैं वापस अपनी मां के साथ अपने रूम में आ गई. अगली सुबह यानी 16 अगस्त 2013 को आसाराम बापू वहां से दिल्ली के लिए निकल गया. हम अपने घर आ गए.

लेकिन जाने से पहले ही आसाराम ने मेरे पापा से कह दिया था कि अपनी बेटी को अभी अहमदाबाद भेज दो. वहां 7 से 8 दिन अनुष्ठान करेगी फिर मैं उसे छिंदवाड़ा गुरुकुल में भिजवा दूंगा. इस घटना के बाद मैं वहां नहीं गई. मैं अंदर से डरी हुई थी. बस किसी घर जाना चाहती थी. घर पहुंचकर अपने मां बाप को पूरी बात बता दी.

Asaram Rape Case

कैसे आशुमल से बना आसाराम बापू

रेपिस्ट आसाराम बापू का असली नाम आशुमल हरपलानी है. आसाराम बापू का जन्म (Asaram Bapu Birth Place) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अप्रैल 1941 में हुआ था. जिस गांव में आसाराम बापू का जन्म हुआ था उसका नाम बेरानी गांव है. इसके जन्म के 6 साल बाद 1947 में भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ.

उस समय इसका परिवार अहमदाबाद में आ गया. शुरुआत में इसके परिवार के लोग साइकिल की दुकान चलाते थे. उसमें आशुमल भी काम करता था. फिर तांगा भी चलाने का काम किया. फिर किशोर अवस्था में सिंधी संत लीला शाह बाबा का ये अनुयायी बन गया. कहते हैं कि संत लीला शाह ने ही इसका नाम आसाराम किया था. हालांकि, कुछ लोग ये भी कहते हैं कि सिंधी संत लीला शाह ने आसाराम के जिद्दी और मनमौजी होने को देखते हुए उसे संत के रूप में कभी स्वीकार नहीं किया था.

आसाराम ने अपनी बायोग्राफी में दावा किया है कि वो तीसरी कक्षा तक पढ़ा है. आशुमल से आसाराम बनने के बाद इसने संन्यासी का सफेद चोला पहनकर धीरे-धीरे गरीबों को अपने साथ जोड़ा और फिर करोड़ों अरबों का साम्राज्य खड़ा कर लिया. लेकिन 16 साल की इस लड़की के साथ हुई रेप की घटना के बाद आसाराम की असलियत दुनिया के सामने आ गई और अब वो उम्रकैद की सजा काट रहा है.

 

 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜