Crime Court News: पद्मालक्ष्मी ने रचा इतिहास, बनीं केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील, बार काउंसिल से मिली मान्यता

ADVERTISEMENT

Crime Court News: पद्मालक्ष्मी ने रचा इतिहास, बनीं केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील, बार काउंसिल से मि...
बनीं केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील
social share
google news

Thiruvananthapuram News: केरल की पद्मलक्ष्मी नवे इतिहास रचा है। वो केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं हैं। पद्मा उन 1529 कानून स्नातकों में से एक थीं, जिन्हें नामांकन समारोह में केरल बार काउंसिल के रोल पर अधिवक्ता के रूप में दर्ज कराया गया है। 

पद्मा बचपन से ही वकील बनना चाहती थी। फिजिक्स में ग्रेजुएशन के बाद उसने एलएलबी में दाखिला लिया। एलएलबी के अंतिम वर्ष में ही उसने अपने माता-पिता से अपनी पहचान के बारे में बात की थी। परिवार ने उसे अपने चुने हुए रास्ते पर जारी रखने के लिए पूरा समर्थन दिया।

केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने अपने फेसबुक पेज पर उन्हें बधाई देते हुए यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा "पद्मलक्ष्मी को बधाई जिन्होंने अपने जीवन में सभी कठिनाइयों को पार किया और केरल में पहले ट्रांसजेंडर वकील के रूप में नामांकित किया। किसी भी मुकाम पर सबसे पहले होना अभी भी इतिहास में एक कठिन उपलब्धि है। लक्ष्य के रास्ते में कोई अग्रदूत नहीं हैं। कई होंगे। बाधाएँ। चुप करने और पीछे धकेलने के लिए लोग होंगे। इन सब से बचकर, पद्मलक्ष्मी ने कानूनी इतिहास में अपना नाम लिखा है।

ADVERTISEMENT

केरल के उद्योग और कानून मंत्री पी राजीव ने यह भी कहा कि पद्मलक्ष्मी का जीवन ट्रांसजेंडर समुदाय के और लोगों को कानूनी पेशे में आने के लिए प्रेरित करे। पद्मलक्ष्मी ने पढाई और प्रेक्टिस के बाद न्यायिक सेवा परीक्षा लिखने का फैसला किया है। पद्मलक्ष्मी को उम्मीद है कि उनके इस कारनामे से ट्रांसजेंडर समुदाय के और लोगों को वकील बनने में मदद व प्रेरणा मिलेगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜