आर्यन खान ड्रग्स केस में समीर वानखेड़े 8 जून तक नहीं होंगे गिरफ्तार, मीडिया में कुछ लीक भी नहीं करना होगा : कोर्ट
Sameer Wankhede News : समीर वानखेड़े 8 जून तक नहीं हो सकते गिरफ्तार. अब 8 जून को होगी अगली सुनवाई. इस दौरान मीडिया को कुछ लीक नहीं करेंगे समीर वानखेड़े. बॉम्बे हाईकोर्ट का सख्त आदेश.
ADVERTISEMENT
Sameer Wankhede News : समीर वानखेड़े मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट में अब 8 जून को सुनवाई होगी. इसके साथ ही कोर्ट ने पूर्व NCB चीफ की गिरफ्तारी पर अगली सुनवाई यानी 8 जून तक रोक भी लगा दी है. इसके साथ ही हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को कई बड़ी चेतावनी भी दी है. कोर्ट ने साफतौर पर कहा कि इस पूरी जाॉंच के दौरान IRS अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को किसी तरह की कोई जानकारी या साक्ष्य मीडिया को नहीं देंगे. इसके अलावा किसी भी तरह के साक्ष्य से भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे.
READ MORE : शाहरूख खान ने बेटे आर्यन की गिरफ्तारी पर ऐसे बयां किया था एक पिता का दर्द, पढ़ें पूरा Whatsapp Leak Chat
20 मई को समीर वानखेड़े से कई घंटे हुई थी पूछताछ
Mumbai CBI News: समीर वानखेड़े से शनिवार को सीबीआई ने पहली बार करीब पांच घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई ने समीर के कॉर्डेलिया क्रूज रेडसे जुड़े कई सवाल किए। सूत्रों के मुताबिक कॉर्डेलिया क्रूज मामले पर एनसीबी मुंबई के जोनल निदेशक के रूप में काम करते हुए क्या आप क्रूज टर्मिनल पर मौजूद थे? प्राथमिक सूचना क्या थी जिसके आधार पर छापा मारा गया? इस जानकारी का स्रोत कौन था? माना जा रहा है कि समीर वानखेड़े को इस तरह के सवालों से सामना करना पड़ा।
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक क्या आर्यन खान की मुखबिरी, मनीष भानुशाली की जानकारी के अलावा आर्यन खान को ड्रग्स ले जाने की जानकारी किसने दी थी? जैसे सवाल किए गए। पूछताछ की अगली तारीख अभी तय होना बाकी है और पूछताछ की अगली तारीख के लिए वानखेड़े को अभी समन नहीं दिया गया है।
कोर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में पूछताछ
कोर्डेलिया क्रूज मादक पदार्थ मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम शामिल नहीं करने के एवज में कथित रूप से 25 करोड़ रुपये मांगने से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को पूछताछ के लिए तलब किया था। सोमवार को सार्वजनिक हुई प्राथमिकी के अनुसार, स्वतंत्र गवाह के. पी. गोसावी और प्रभाकर सैल (दिवंगत) को वानखेड़े के कहने पर दो अक्टूबर, 2021 को कोर्डेलिया क्रूज पर एनसीबी के छापे में शामिल किया गया था।
ADVERTISEMENT
25 करोड़ की रिश्वत का आरोप
गोसावी और उसके साथी सानविले डिसूजा तथा अन्य ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन के परिवार से कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये वसूलने के लिए साजिश की और उन्हें (आर्यन को) मादक पदार्थ रखने के जुर्म में फंसाने की धमकी भी दी। प्राथमिकी में आरोप है कि आर्यन का नाम मामले में शामिल नहीं करने के एवज में गोसावी और डिसूजा 25 करोड़ की जगह 18 करोड़ रुपये की रकम लेने पर मान गए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT