सांसद नवनीत राणा जेल से आईं बाहर, इस केस में पति रवि राणा के साथ जाना पड़ा था जेल
सांसद नवनीत राणा जेल से आईं बाहर, इस केस में पति रवि राणा के साथ जाना पड़ा था जेल Maharashtra Mumbai News : Independent MP Navneet Rana came out of jail read crime news in hindi on crime tak
ADVERTISEMENT
मुंबई से मुस्तफा शेख की रिपोर्ट
Navneet Rana News : महाराष्ट्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा आखिरकार 13 दिन बाद जेल से बाहर आईं. इससे पहले, इन्हें 4 मई को ही शर्तों के साथ जमानत मिली थी. जिसके बाद 5 मई को जेल से बाहर आईं और फिर इन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां मेडिकल जांच की जाएगी.
Matoshree-Hanuman Chalisa row | MP Navneet Rana gets released from Byculla Jail to be taken to Lilavati Hospital in Mumbai, for a medical check-up. pic.twitter.com/2lOfC1yNW9
— ANI (@ANI) May 5, 2022
निर्दलीय सांसद के पति रवि राणा को भी कोर्ट से जमानत मिल गई है. वो 5 मई की शाम तक बाहर आ सकते हैं. बता दें कि नवनीत राणा को भायखला महिला जेल जबकि रवि राणा को तलोजा जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया था. मुंबई सेशंस कोर्ट ने दोनों की जमानत मंजूर की थी.
ADVERTISEMENT
इन पर आरोप है कि सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया था. आरोपी सांसद और विधायक के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी, समाज में अशांति फैलाने की धाराओं के साथ राजद्रोह का केस भी दर्ज हुआ था.
सांसद नवनीत राणा ने ये भी आरोप लगाय था कि पुलिस स्टेशन में पीने के लिए पानी भी नहीं दिया था. उन्हें वॉशरूम जाने भी नहीं दिया गया था. इस दौरान उन्होंने जातिगत भेदभाव का आरोप लगाया था. हालांकि, बाद में मुंबई पुलिस कमिश्नर थाने का सीसीटीवी फुटेज ट्वीट किया था. जिससे पता चला था कि दोनों आरोपी थाने में कुर्सी पर बैठे हैं और सामने पानी की बॉटल के साथ चाय और कॉफी भी पीने को दी गई थी.
ADVERTISEMENT
इन शर्तों पर कोर्ट ने रवि राणा और नवनीत राणा को मिली है जमानत
ADVERTISEMENT
नवनीत राणा और रवि राणा दोनों केस को लेकर मीडिया से नहीं करेंगे बात
जिन आरोपों में इनकी गिरफ्तारी हुई वैसे काम को दोहरा नहीं सकते
किसी भी सबूत से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकते, ना ही इस पर बात करेंगे
अगर पुलिस जांच अधिकारी ने पूछताछ के लिए बुलाता है तो जाना पड़ेगा
हालांकि, जांच अधिकारी को पूछताछ के लिए 24 घंटे पहले नोटिस देना होगा
जमानत के लिए रवि और नवनीत को 50-50 हजार का बॉन्ड भरना होगा
ADVERTISEMENT