Jharkhand : सिर कटी लाश, अवैध संबंध और 2 साल बाद इंसाफ, पति-पत्नी को आजीवन कारावास
Jharkhand news : झारखंड में दो साल पुरानी सिर कटी लाश मिलने पर कातिल दंपती को आजीवन कारावास की सजा. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
आकाश कुमार की रिपोर्ट
Jharkhand News : झारखंड में दो साल पहले लड़की की सिर काटकर हुई सनसनीखेज हत्या में अब कातिलों को सजा मिली है. सूफिया परवीन मर्डर केस में दोषी करार दिए गए पति-पत्नी को अदालत ने अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही दोनों पर 95-95 हजार का जुर्माना लगाया है. जुर्माना नहीं देने पर दोनों को 1-1 साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
3 जनवरी 2021 को मिली थी लड़की की सिर कटी लाश
Crime News : 3 जनवरी 20221 को रांची के ओरमांझी में एक युवती की सिर कटी लाश मिली थी. पुलिस ने उस लाश की पहचान मांडर के लोयो गांव की सूफिया परवीन के रूप में की थी. पुलिस ने 14 जनवरी 2021 को शेख बिलाल और उनकी पत्नी अफशाना खातून को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दावा किया था कि ये हत्या अवैध संबंध में की गई थी. मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 19 गवाहों का बयान दर्ज कराया था. तमाम साक्ष्य और गवाहों के आधार पर अदालत ने दोनों आरोपी को दोषी पाते हुए सजा सुनाया है. युवती की सिरकटी लाश मिलने के बाद रांची में कई दिनों तक बवाल मचा था. रांची के किशोरगंज चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिला पर भी हमला किया गया था. जिसको लेकर भैरव सिंह समेत कई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
ADVERTISEMENT