गरीब लड़की की सुंदरता देख कर ली शादी, वो निकली लुटेरी दुल्हन, सुहागरात पर चकमा दे लाखों के गहने ले भागी
Looteri Dulhan : हरियाणा की गजब लुटेरी दुल्हन. गरीबी का बहाना कर सीधे साधे दूल्हे से की शादी. सुहागरात पर दिया चकमा. ले भागी डेढ़ लाख कैश व जूलरी.
ADVERTISEMENT
Looteri Dulhan : वो गरीब थी लेकिन बेहद खूबसूरत थी. बस इसी वजह से एक परिवार ने उसे अपनी बहू बनाने की सोच ली. ये भी सोचा कि दहेज ना मिले लेकिन एक अच्छी बहू मिलेगी. जो परिवार का ध्यान रखेगी. फिर लड़के के परिवार ने खुद लड़की के शादी वाले कपड़ों के लिए एक लाख रुपये खर्च किए और मंदिर में शादी की. बहू घर आई. खुशी का माहौल हुआ. एक दिन रही. परिवार का दिल जीत लिया. लेकिन अगली सुबह ही नई नवेली दुल्हन गायब हो गई. पता चला कि वो घर से करीब डेढ़ लाख रुपये कैश और लाखों की जूलरी लेकर रफूचक्कर हो गई. तब समझ में आया कि गरीब बनकर दिल जीतने वाली वो लड़की तो लुटेरी दुल्हन निकली.
दूल्हे के पिता सदमे में, परिवार माथा पीट रहा
Looteri Dulhan News: ये मामला हरियाणा के यमुना नगर जिले के बिलासपुर का है. अब इस घटना से दूल्हे के पिता सदमे में हैं. परिवार भी धोखे का शिकार होने से परेशान है. एक दिन में ही खुशहाल परिवार के अरमानों पर पानी फिर गया. ये घटना जुलाई महीने की है लेकिन एफआईआर अब दर्ज कराई गई है. असल में यहां रहने वाले अशोक ने अपने छोटे बेटे की शादी के लिए पहचान के लोगों से बात की थी. उसी दौरान एक परिचित मनीष ने एक महिला मंजू से मिलवाया था. मंजू ने बताया कि एक लड़की प्रीति है. दिखने में बहुत सुंदर है. लेकिन परिवार काफी गरीब है. दहेज नहीं दे पाएगा. लेकिन वो काफी हुनरमंद है. ये सुनकर अशोक खुश हो गए. बोले कि हमें दहेज नहीं हुनरमंद बहू चाहिए. बस इसके बाद रिश्ता तय हो गया. फिर शादी हो गई.
इसके बाद 26 जुलाई को झज्जर कोर्ट में शादी हुई. बहू का परिवार गरीब था. इसलिए कोई दहेज नहीं लिया गया. बल्कि जब बहू घर आई तो अशोक के परिवार ने खुशी खुशी बहूभोज का आयोजन किया. लेकिन अगली सुबह ही बहू लाखों रुपये लेकर गायब हो गई. काफी तलाश के बाद कोई जानकारी नहीं मिली और जिन लोगों ने रिश्ता कराया था वो जान से मारने की धमकी देने लगे तब अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT