Gyanvapi पर सुनवाई कर रहे SC के दोनों जज बाबरी केस से जुड़े रहे हैं, हिंदू पक्ष के वकील थे ये जस्टिस

ADVERTISEMENT

Gyanvapi पर सुनवाई कर रहे SC के दोनों जज बाबरी केस से जुड़े रहे हैं, हिंदू पक्ष के वकील थे ये जस्टि...
social share
google news

Gyanvapi Mosque survey: ज्ञानवापी मस्जिद का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, आज मंगलवार को इसपर सुनवाई होनी है. इस बीच एक दिलचस्प बात सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में जो जज आज ज्ञानवापी मस्जिद के मामले पर सुनवाई करेंगे वे जज अयोध्या के रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद केस से भी जुड़े रहे थे.

दरअसल, जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और पीएस नरसिम्हा की बेंच को ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सुनवाई करनी है. दोनों ही अयोध्या केस से भी जुड़े रहे हैं. इनमें से एक तो हिंदू पक्ष की तरफ से वकील भी थे.

मुस्लिम पक्ष की तरफ से Anjuman Intezamia Masajid Committee ने मस्जिद परिसर में सर्वे के खिलाफ आवाज उठाई है. कहा गया है कि वाराणसी सिविल कोर्ट ने जिस सर्वे को मंजूरी दी है, उसपर रोक लगनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

अयोध्या केस में हिंदू पक्ष के वकील थे पीएस नरसिम्हा

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ पांच जजों की उस बेंच का हिस्सा थे जिन्होंने रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुनवाई की थी. इस मामले में फैसला हिंदू साइड के पक्ष में गया था.

ADVERTISEMENT

वहीं जस्टिस पीएस नरसिम्हा तब सीनियर वकील के तौर पर इस मामले से जुड़े थे. वह अयोध्या केस में हिंदू पक्ष की तरफ से पेश हुए थे. पीएस नरसिम्हा राजेंद्र सिंह विशारद के वकील थे. राजेंद्र के पिता गोपाल सिंह विशारद ने ही राम मंदिर केस में पहला मुकदमा दायर किया था.

ADVERTISEMENT

तब उन्होंने विवादित परिसरों में हिंदू श्रद्धालुओं और सनातन संप्रदाय के पूजा उपासना के मौलिक अधिकार की वकालत की थी.

तब वकील नरसिम्हा ने दलील दी थी कि वो बगैर किसी बाधा के भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर पूजा करने के अधिकारी हैं. अपनी याचिका में विशारद ने भगवान राम की मूर्तियों को हटाने के खिलाफ स्थायी निषेधाज्ञा की भी मांग की थी. बाद में सीनियर एडवोकेट नरसिम्हा को 31 अगस्त 2021 को बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया.

पीठ के इन दोनो जजों के बीच एक समानता और है. दोनों ही भविष्य में मुख्य न्यायाधीश बनने वाले हैं. जस्टिस चंद्रचूड़ इसी साल जस्टिस यूयू ललित के सीजेआई पद से सेवा निवृत्ति के बाद नवंबर में चीफ जस्टिस बनेंगे. वो ठीक दो साल तक चीफ जस्टिस रहने के बाद नवंबर 2025 में रिटायर होंगे. जस्टिस नरसिम्हा 2027 में CJI बनेंगे और सात महीने तक सुप्रीम कोर्ट को लीड करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜