गुरूग्राम में तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, पांच साल बाद दरिंदे को मिली सज़ा ए मौत

ADVERTISEMENT

गुरूग्राम में तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, पांच साल बाद दरिंदे को मिली सज़ा ए मौत
अदालत का फैसला
social share
google news

गुरूग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Court: गुरुग्राम में तीन साल की मासूम से रेप करने और रेप के बाद बच्ची की हत्या करने के आरोपी को मौत की सज़ा सुनाई गई है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शशि चौहान की कोर्ट ने पुख्ता सबूतों व गवाहों के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी करार दिया। आरोपी को मृत्युदंड की सजा के साथ साथ जुर्माना लगाया गया है।

बच्ची की हत्या करने के आरोपी को मौत की सज़ा

आरोपी के खिलाफ साइबर सिटी कर थाना सैक्टर 65  में 11 नवम्बर 2018 में पास्को एक्ट व 3 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने और उसकी हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था। दरअसल  मासूम बच्ची अपने घर के बाहर सहेलियों के साथ खेल रही थी, उसी वक्त मौका पाकर आरोपी सुनील ने बच्ची को 10 रुपए का लालच दिया और बहला फुसला कर उसको अपने साथ ले गया। घर में आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया और बेरहमी से बच्ची की हत्या कर दी। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

ADVERTISEMENT

तीन साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या

आरोपी के खिलाफ जो सबूत मिले थे उसमें सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता था कि किस तरह से आरोपी सुनील बच्ची को साथ लेकर जा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने कई ऐसे एविडेंस जुटाए थे, जिसके आधार पर न्यायाधीश शशि चौहान कि कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई। वही आरोपी के खिलाफ इसी तरह के और भी मामले सामने आए थे। फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की राहत राशि देने का भी फैसला दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜