Hotel मालकिन जया शेट्टी Murder केस में डॉन छोटा राजन दोषी करार, ये था पूरा मामला
Mumbai Underworld News: मुंबई के अंडरवर्ल्ड का डॉन छोटा राजन 2001 में होटल की मालकिन जया शेट्टी मर्डर केस में दोषी करार दिया गया है। छोटा राजन के गुर्गों ने साल 2001 में होटल में घुसकर जया शेट्टी को गोली मारी थी।
ADVERTISEMENT
Mumbai, Maharashtra: राजेंद्र सदाशिव निखलजे यानी मुंबई का अंडरवर्ल्ड सरगना छोटा राजन ही साल 2001 में होटल कारोबारी जया शेट्टी की हत्या का दोषी है। मुंबई की सेशन कोर्ट ने छोटा राजन को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। सेशन कोर्ट के जज एएम पाटिल ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी MCOCA के तहत मामलों की सुनवाई करते हुए छोटा राजन को दोषी करार दिया है।
2015 में भारत लाया गया था Don छोटा राजन
छोटा राजन इस वक्त देश की सबसे बड़ी जेल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। छोटा राजन को साल 2015 में इंडोनेशिया के बाली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और तभी भारत लाया गया था। अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ्तारी के बाद उसे निर्वासित होने के बाद छोटा राजन को भारत लाया गया था और तभी से वो तिहाड़ जेल में बंद है।
2001 में हुई थी जया शेट्टी की हत्या
जिस जया शेट्टी की हत्या के इल्जाम में अंडवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दोषी करार दिया गया है उसकी हत्या 2001 में की गई थी। मुंबई सेंट्रल के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल की मालिक थीं जया शेट्टी। जया शेट्टी को छोटा राजन गैंग की तरफ से लगातार धमकी दी जा रही थी और रंगदारी वसूलने के लिए फोन आ रहे थे। 4 मई 2001 को उनके होटल में ही छोटा राजन गैंग के दो गुर्गों ने गोली मारकर जया शेट्टी की हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
Security हटा ली गई थी जया शेट्टी की
हालांकि महाराष्ट्र पुलिस ने अंडरवर्ल्ड से लगातार मिल रही धमकियों की वजह से उन्हें सुरक्षा भी मुहैया करवाई थी। लेकिन दो महीने पहले ही उनकी सुरक्षा हटा भी ली गई थी। मीडिया में छपी खबरों पर यकीन करें तो जिस वक्त जया शेट्टी की गोली मारकर हत्या की गई थी तब होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी ने गोली चलाने वालों का पीछा भी किया था जिसमें से एक गुर्गा पकड़ा गया था।
Web Series को लेकर छोटा राजन ने खटखटाया HC का दरवाजा
लेकिन इस मामले में छोटा राजन ने एक फिल्म निर्माता और वेब सीरीज 'स्कूप' बनाने वाले मैचबॉक्स शॉट्स एलएलपी के मालिकों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। ये वेब सीरीज पिछले साल गर्मियों के दिनों में ही रिलीज हुई थी। छोटा राजन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाकर शिकायत की थी कि फिल्म निर्माता ने उनकी तस्वीर औरआवाज का इस्तेमाल किया जो कि आपत्तिजनक है। असल में छोटा राजन की दलील थी कि जिस वक्त वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ और उसे छोटा राजन की पत्नी ने देखा तब इसके बारे में पता चला। छोटा राजन की दलील थी कि उसके अधिकारों का उल्लंघन किया गया है क्योंकि इसके लिए वेब सीरीज के निर्माता ने उससे नहीं पूछा और न ही इजाजत ली।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT