Sanjay Singh : शराब घोटाले केस में आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिनों की ED रिमांड पर भेजा

ADVERTISEMENT

Sanjay Singh : शराब घोटाले केस में आप सांसद संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिनों की ED रिमांड पर भेजा
Sanjay Singh File Photo : Facebook
social share
google news

Sanjay Singh ED Remand : संजय सिंह को कोर्ट ने 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. यानी अब ईडी अफसर 5 दिनों तक आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह से पूछताछ कर सकेंगे. इससे पहले, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि अगर आपके पास सबूत थे तो इनकी गिरफ्तारी में इतनी देरी क्यों हुई. कोर्ट में ईडी की तरफ से 10 दिनों की कस्टडी मांगी गई थी. लेकिन कोर्ट ने 5 दिनों की ही मंजूरी दी. कोर्ट में ईडी ने कहा कि मुख्य आरोपी दिनेश अरोड़ा के एक कर्मचारी ने बताया कि उसने 2 करोड़ रुपये संजय सिंह को उनके घर पर दिए थे. इसके अलावा 1 करोड़ रुपये इंडो स्प्रिट के दफ्तर से लेकर भी संजय सिंह के घर पर ही दिए थे. संजय सिंह के फोन से कुछ खास नंबर मिले हैं जिनकी जांच करना जरूरी है.

Sanjay Singh File Photo : Facebook

दिनेश अरोड़ा का एक मामला सुलझाया था संजय सिंह ने

Sanjay Singh ED : इस चार्जशीट में आरोप लगाया गया है कि जब ये मीटिंग हुई थी उस समय अगले चुनाव के लिए फंड जुटाने की तैयारी चल रही थी. उसी समय बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा ने पार्टी फंड के लिए कई रेस्तरां मालिकों से संपर्क किया था. उस समय पैसे जुटाकर दिनेश अरोड़ा ने मनीष सिसोदिया को 32 लाख रुपये का चेक भी दिया था. ईडी का दावा है कि संजय सिंह ने दिनेश अरोड़ा के एक पेंडिंग केस में मदद की थी. असल में ये मामला एक्साइज से जुड़ा था. इस पेंडिंग मुद्दे को संजय सिंह ने ही सुलझाया था. 

Sanjay Singh File Photo : Facebook

कौन हैं आप सांसद संजय सिंह

संजय सिंह (Sanjay Singh) दिल्ली से राज्य सभा सांसद हैं.

ADVERTISEMENT

संजय सिंह साल 2018 से दिल्ली से राज्यसभा सदस्य हैं.

संजय सिंह आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.

ADVERTISEMENT

संजय सिंह नवंबर 2012 में जब AAP पार्टी की स्थापना हुई तब ये संस्थापक सदस्य के तौर पर रहे. 

ADVERTISEMENT

संजय सिंह का जन्म 22 मार्च 1972 को यूपी के सुल्तानपुर में हुआ. (Sanjay Singh Birth)

संजय सिंह की पत्नी का नाम अनीता सिंह हैं. दोनों की 1994 में शादी हुई थी. 

संजय सिंह की एक बेटी वर्तिका और एक बेटा उत्कर्ष सिंह है.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜