भारत में जासूसी करने वाले ISI एजेंट को कोर्ट ने माना दोषी
ISI Agent News : आईएसआई (ISI) की मदद से जासूसी करने केआरोप में पटियाला हाउस कोर्ट ने परवेज और उसके एक साथी को दोषी करार दिया है
ADVERTISEMENT
ISI News
दिल्ली से जितेंद्र की रिपोर्ट
Pakistan ISI Agent News : आईएसआई (ISI) की मदद से जासूसी करने केआरोप में पटियाला हाउस कोर्ट ने परवेज और उसके एक साथी को दोषी करार दिया है. लोगों के अवैध तरीके से पाकिस्तानी कागजात बनवाकर उन्हें सीमापार भेजने की कोशिश कर रहे थे. इसके साथ ही परवेज और उसका नेटवर्क दिल्ली में सेना के लोगों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहा था. आईएसआई की मदद से ये उत्तर भारत में अपनी जमीन मजबूत कर रहा था. 9 मार्च को इस मामले के फैसले का परवेज हमजा नाम के एक पाकिस्तानी के संपर्क में था. परवेज हमजा पाकिस्तानी ISI का ऑपरेटिव था. परवेज पाकिस्तानी हाई कमिशन के लिए मिडल मैन का काम करता था. उसने हमजा के कहने पर दिल्ली के कई लोकेशन की फोटोग्राफी कर पाकिस्तान भेजा था.
ADVERTISEMENT