ईडी मामले में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका

ADVERTISEMENT

ईडी मामले में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका
manish sisodia
social share
google news

Manish Sisodia News : दिल्ली शराब घोटाला मामले में दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिर झटका लगा है. सीबीआई के बाद अब ईडी मामले में भी दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की है. इसी मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी विजय नायर, हैदराबाद के उद्यमी अभिषेक बोइनपल्ली और बिनाय बाबू की भी जमानत याचिका खारिज की गई है. 


Manish Sisodia News : दिल्ली हाई कोर्ट में ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत देने का विरोध करते हुए कहा था कि मनीष सिसोदिया के पास 18 से ज्यादा मंत्रालय थे. वह बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं. अगर उन्हें जमानत पर रिहा किया जाता है तो वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं. मनीष सिसोदिया को इसी साल 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद ईडी ने भी 9 मार्च को अपने मामले में उनको गिरफ्तार किया. यानी सिसोदिया 26 फरवरी से तिहाड़ जेल में बंद हैं. सिसोदिया को जेल में बंद हुए चार महीने से ज्यादा समय गुजर चुका है. लेकिन उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜