शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की चार्जशीट, 60 पेज की चार्जशीट 4 दिसंबर को होगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की चार्जशीट, 60 पेज की चार्जशीट 4 दिसंबर को होगी सु...
जांच जारी
social share
google news

दिल्ली से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोर्ट में चार दिसंबर यानी सोमवार को होगी सुनवाई। इस 60 पेज की चार्जशीट में सिंह का भी नाम है। सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में कहा गया है कि संजय सिंह इस पूरे मामले में साजिश रचने, उसके कार्यान्वयन, धन शोधन और अन्य आरोपियों की मदद करने के आरोपी हैं। संजय सिंह के खिलाफ दाखिल ईडी की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 4 दिसंबर को संज्ञान लेने पर करेगा सुनवाई। 

संजय सिंह के खिलाफ 60 पेज की चार्जशीट

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और नेता संजय सिंह को अक्टूबर 2023 में ईडी ने कई घंटों तक पूछताछ के बाद ​गिरफ्तार किया था। तभी से वह तिहाड़ जेल में हैं। उन्होंने जमानत के लिए दिल्ली की विशेष अदालत राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में याचिका दायर की। लेकिन अब तक उन्हें झटके ही खाने पड़े। राउज एवेन्यू कोर्ट से 24 नवंबर को ईडी ने कहा था कि वो इस मामले में जल्द ही पूरक आरोपपत्र दाखिल करेंगे। सिंह की गुहार पर कोर्ट ने संजय सिंह को जेल में इलेक्ट्रॉनिक केतली देने की इजाजत दे दी थी। 

ADVERTISEMENT

चार दिसंबर यानी सोमवार को होगी सुनवाई

इसके साथ ही कोर्ट ने सिंह की न्यायिक हिरासत 4 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।  कोर्ट ने उसी दिन ईडी से पूछा था कि वो कब तक चार्जशीट दाखिल करेगा? क्योंकि गिरफ्तारी को दो महीने यानी 60 दिन पूरे होने वाले हैं। ईडी के वकील ने कहा था कि 1 या 2 दिसंबर तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। अब चार्जशीट के मुताबिक ही सिंह की न्यायिक हिरासत को अदालत बढ़ाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜