सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने से अदालत का इनकार

ADVERTISEMENT

सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने से अदालत का इनकार
Sushant Singh Rajput News
social share
google news

Sushant Singh Rajput News : दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से मना कर दिया है। न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर ने मंगलवार को राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह की अर्जी खारिज कर दी, जिन्होंने दावा किया था कि फिल्म ‘न्याय: द जस्टिस’ एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है और इसमें मानहानिकारक बयान तथा समाचार आलेख हैं तथा यह सुशांत सिंह राजपूत के ‘व्यक्तित्व अधिकारों’ का उल्लंघन करती है। 

Sushant Singh Rajput News : Photo : india Toda

यह अर्जी, राजपूत के पिता की सहमति के बिना फिल्म बनाने को लेकर फिल्म निर्माताओं के खिलाफ उनकी (सिंह की) ओर से दायर मुकदमे से जुड़ी है। न्यायमूर्ति शंकर ने व्यवस्था दी कि मौजूदा प्रकरण में अंतरिम राहत का कोई मामला नहीं बनता, क्योंकि वादी ने गोपनीयता, प्रचार और व्यक्तित्व के ‘विरासत में मिले’ अधिकारों की रक्षा करने की मांग की थी, जो सुशांत सिंह राजपूत में निहित थे, जो अब जीवित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे सुशांत सिंह राजपूत की मौत के साथ मर गये।’’

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜