सांकेतिक तस्वीर
Crime news: -हरिद्वार राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बीजोपुर गांव में एक कांवड़िये का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
पुलिस ने कहा कि हरिद्वार से गंगाजल लेने के बाद 35 वर्षीय मोहित पुरा में शिव मंदिर जा रहा था।
पुलिस अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मोहित का शव एक पेड़ से लटका पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, मोहित मानसिक तनाव में था क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके रहने चली गई थी।