रूस के लिए काल साबित हो रहा है ये 'फाइटर'! अब तक गिरा चुका है 6 लड़ाकू विमान

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Russia Ukraine War: यूक्रेन का एक बहादुर MiG-29 Fulcrum फाइटर पायलट, जो रूस के लिए काल बना हुआ है। जंग शुरू होने के बाद से ये पायलट रूस के छह लड़ाकू विमानों को मार गिरा चुका है। पूरे युक्रेन में लोग इसे देश के हीरो के तौर पर देख रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन का एक अकेला पायलट कीव के आसमान में उड़ान भर रहा है और लगातार रूस को नुकसान पहुंचा रहा है। हालांकि इस पायलट का नाम ज़ाहिर नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग पायलट की तस्वीर और वीडियो शेयर करते हुए उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

यूक्रेन के पत्रकार क्रिस्टोफर मिलर ने एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मैंने यूक्रेन के दो विमानों को कीव की ओर जाते और वापस आते देखा। यह उनमें से एक है। क्या यह भूत हो सकता है? भूत होते हैं? हर कोई जानना चाहता है।’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक यूक्रेन नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘लोग उसे कीव का भूत कहते हैं। और ठीक ही तो है- ये यूएएफ अकेला हमारी राजधानी और देश के आसमान पर हावी है, और रूसी विमानों पर हमला करने के चलते उनके लिए एक बुरा सपना बन गया है।’

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT