महाराष्ट्र के पुणे में 19 वर्षीय युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं युवती की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा तक बिगाड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने युवती के ही रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पहले रेप फिर मर्डर और बाद में चेहरा बिगाड़ा
थॉमस कॉलोनी में आरोपी तुकाराम रहता है। युवती आरोपी की रिश्तेदार है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी पीड़िता को प्राचीन मंदिर दिखाने के बहाने बाहर ले गया। इस दौरान उसने 19 वर्षीय लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की जिसे लड़की ने इनकार कर दिया। आरोपी के साथ घटना के वक्त उसका दोस्त भी मौजूद था। पुलिस आयुक्त कृष्ण प्रकाश ने बताया कि जब लड़की ने विरोध किया तो मुख्य आरोपी के दोस्त ने उसके साथ बलात्कार किया। इस घटना में उसका रिश्तेदार भी शामिल था। बाद में जब लड़की ने ज्यादा विरोध किया तो मुख्य आरोपी ने अपने ही दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया और सबूत नष्ट करने के लिए उसका चेहरा बिगाड़ दिया।
इस मामले में पिंपरी चिंचवाड़ के तलेगांव दाभाडे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर किया गया है। वहीं, मृतक महिला के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही आरोपी रिश्तेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा आरोपी से की गई पूछताछ से पता चला है कि इस घटना में कई लोग शामिल है। पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।