
Gujarat Surat Accident: गुजरात के सूरत में एक बाइक सवार को कार चालक ने करीब 12 किलोमीटर तक घसीट दिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
ये घटना 18 जनवरी की रात को हुई। सागर पाटिल अपनी पत्नी के साथ बाइक से सूरत के कदोदरा-बारडोली रोड पर जा रहे थे। अचानक एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। सागर कार के नीचे फंस गए। चालक ने कार नहीं रोकी, जबकि सागर की पत्नी सड़क के दूसरी ओर गिर गईं। इतने में कार चालक सागर को घसीटता हुआ कार लेकर भाग गया। सागर की पत्नी चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आनन-फानन में सागर की पत्नी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
छानबीन की गई तो पुलिस को 12 किलोमीटर दूर सागर का शव मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। अभी तक हालांकि कार ड्राइवर अरेस्ट नहीं है।