
’
मिलन शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Smriti irani Daughter: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी के कथित तौर पर गोवा स्थित रेस्त्रां को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि स्मृति ईरानी की बेटी गोवा में एक रेस्टोरेंट चला रही है, जिसने 13 महीने पहले मरे हुए एक शख्स के नाम पर फर्जी लाइसेंस हासिल किया है।
उधर, स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी कॉलेज में पढ़ाई करती है और वह कोई बार नहीं चलाती है। बताया जा रहा है कि स्मृति ईरानी की ओर से आज शाम तक जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।
क्या है पूरा मामला
स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी के कथित तौर पर गोवा के अस्सागाव में एक सिली सोल्स कैफे एंड बार नाम से एक पॉश रेस्त्रां चलाती हैं। जानकारी के मुताबिक, रेस्त्रां पर एक मृत व्यक्ति के नाम पर शराब का लाइसेंस लेने का आरोप है। गोवा के एक्साइज कमिश्नर ने झूठे दस्तावेजों के जरिए लाइसेंस लेने की शिकायत पर रेस्त्रां को नोटिस जारी किया है।