Shraddha Case : आफताब चालाक नहीं, बल्कि नौसिखिया अपराधी!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Shraddha Walker Case : आफताब को लेकर टुकड़ा टुकड़ा बिखरे सबूतों को इकट्ठा करके श्रद्धा मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में लगी दिल्ली पुलिस ये जानकर हैरान है कि अब तक की तमाम पूछताछ और पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान आफताब ने बडी चालाकी से कई सारे जुर्म कबूल कर लिए। मसलन प़ॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने एक बार फिर माना कि उसने ही श्रद्धा का कत्ल किया है। आफताब का आत्मविश्वास दिल्ली पुलिस के दिमाग को चकरघिन्नी बना रहा है, जिस कॉन्फिडेंस से वो अपना जुर्म कबूल करता रहा उसने सभी को चौंकाया है। इतना ही नहीं पूछताछ के दौरान आफताब काफी रिलैक्स भी दिखा।

अब दिल्ली पुलिस पर पूरा दारोमदार है, ये साबित करने की आफताब ने सोच-समझकर, होशो-हवास में, प्लानिंग के तहत श्रद्धा को मारा और इसलिए दिल्ली पुलिस की टीम ने आफताब का नार्को करवाया। पिछले 18 दिनों से आफताब पुलिस के सामने कई बार उस गुनाह को कुबूल कर चुका है, जिसके सबूत और सुराग की तलाश में दिल्ली पुलिस ने पांच राज्यों की खाक छान मारी है, लेकिन उसके हाथ भरे नहीं कहे जा सकते।

कातिल का कुबूलनामा

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Aftab Shraddha Case : खुद कत्ल के आरोपी ने माना है कि 8 मई की रात उसका और श्रद्धा का झगड़ा हुआ था। झगड़े की वजह वही पुरानी थी। श्रद्धा शादी करना चाहती थी और आफताब हमेशा की तरह टाल रहा था। उस रात झगड़ा इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आफताब ने श्रद्धा का गला जोर से पकड़ लिया और तब तक पकड़े रहा जब तक कि वो मर नहीं गई। क़त्ल के बाद उसने ठंडे दिमाग से लाश को ठिकाने लगाने की साज़िश रचनी शुरू की। अगले रोज यानी 19 मई को दिन में वो लोकल मार्केट की तिलक इलेक्ट्रॉनिक शॉप से एक बड़ा वाला 300 लीटर का फ्रिज खरीद लाया। साथ एक बड़ी आरी भी घर आने के बाद बाथरूम में बैठकर लाश के छोटे छोटे टुकड़े करने शुरू किए। उन टुकड़ों को वो छोटे छोटे पॉलीथिन बैग में ऱखता गया और उन्हें फ्रिज में रखे दिए।

गर्मी तेज़ थी, लाश 24 घंटे पुरानी होने से बदबू आनी शुरू हो गई थी, इसलिए वो लाश के टुकड़े करता बाथरूम साफ करता और पूरे घर में परफ्यूम डालता रहता। यानी जो कुछ भी आफताब अब तक कुबूल करता रहा है, क्या ठीक वैसे ही नार्को टेस्ट के दौरान भी उसने वो सब कुछ कुबूल किया, ये देखने वाली बात होगी।

ADVERTISEMENT

आफताब का नारको टेस्ट हुआ

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT