
’
दिव्येश सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sanjay Raut ED Case: संजय राउत (Sanjay Raut) को प्रवर्तन निदेशालय ने हिरासत में ले लिया है। पिछले 9 घंटे से ईडी उनके घर पर छानबीन कर रही थी। ईडी ने यह छापेमारी पात्रा चॉल घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की थी। रविवार को ED की टीम सुबह 7 बजे राउत के भांडुप स्थित घर पर पहुंची थी।
संजय राउत को अब ईडी अपने दफ्तर लेकर जा रही है। राउत के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए थे। उन्होंने ईडी टीम का रास्ता रोक लिया था। संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली तो उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा हवा में लहराया। इस दौरान हंगामा भी हुआ।
ईडी की टीम के पहुंचने के बाद राउत के वकील भी उनके घर पहुंच गये थे। बाहर काफी समर्थक भी जमा हो गए थे। ईडी ने संजय राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप लगाया था।