
MAHARASHTRA RAJ THAKRE : राज ठाकरे ने दो टूक कहा है कि महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर की आवाज बिल्कुल बंद होनी चाहिए। इसके शोर से कई लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि वो अड़े रहेंगे तो हम भी धर्म का पालन करेंगे। हमारा मकसद सिर्फ आवाज कम करना है।
राज ठाकरे ने कहा, 'महाराष्ट्र में कई मस्जिदें अवैध है, इसके बावजूद वहां लाउडस्पीकर बज रहे है। जो अब हमारी बात नहीं मानेंगा, वहां हनुमान चालिसा पाठ होगा। हमारी मांग सिर्फ एक दिन के लिए नहीं है। हमारा आंदोलन एक दिन का नहीं है। कानून का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।'
MNS प्रमुख ने कहा कि कल रात 135 मस्जिदों में लाउड स्पीकर का इस्तेमाल हुआ। पुलिस को इन पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरी बात कई मस्जिदों ने समझी, उनका आभार। अवैध मस्जिदों को लाउडस्पीकरों की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए।' सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है, क्यों ? हम शांति चाहते है, दंगा फसाद नहीं, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट का आदेश का पालन होना चाहिए।