पंजाब के पटियाला से सतेंदर चौहान/ललित शर्मा की रिपोर्ट
Punjab News : पंजाब के पटियाला में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद अभी भी माहौल तनावपूर्ण है. इस हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू लगा दिया है. ये कर्फ्यू 29 अप्रैल की शाम 7 बजे से अगली सुबह 6 बजे तक रहेगा.
बता दें कि पंजाब के पटियाला में खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी. ये झड़प शिवसैनिकों और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई थी. इस घटना के बाद ही तनावपूर्ण स्थिति बनी. बताया जा रहा है कि मार्च की अगुवाई करने वाले हरीश सिंगला की कार पर पथराव भी हुआ था.
इसी के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा की. इस झड़प को लेकर पुलिस का कहना है कि खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान चार लोग घायल हुए हैं. इन घायलों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं.