
Navneet Rana Daughter Hanuman Chalisa : महाराष्ट्र में नवनीत राणा की बेटी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। वह बोलीं, 'मेरी मम्मी और पापा को जल्द ही छोड़ दिया जाए इसलिए मैं प्रार्थना कर रही हूं।'
दरअसल, निर्दलीय सांसद नवनीत राणा,उनके पति और विधायक रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ने सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कही थी, जिसके बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने केस दर्ज कराया था। उनकी जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में 29 अप्रैल को सुनवाई होगी।
गृह मंत्रालय (MHA) ने महाराष्ट्र सरकार से लोकसभा सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी और खार थाने में अमानवीय व्यवहार के आरोपों के बारे में एक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
उधर, बाद में मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें थाने के अंदर नवनीत राणा अपने पति रवि राणा संग चाय पी रही थीं।