
देव कोटक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MP Navneet Kaur Rana Case : महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा की लड़ाई मुंबई से दिल्ली तक पहुंच गई है। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या बोली नवनीत राणा ?
उन्होंने लिखा, '2019 के लोकसभा चुनाव में मैंने शिवसेना उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी। इसके बाद से शिवसेना सांसद संजय राउत मेरे खिलाफ बोल रहे हैं। उन्हें पता है कि मैं पिछड़े वर्ग और चांभार जाति की हूं, इसलिए वह चैनलों में दिए इंटरव्यू में मुझे परेशान करते हैं। पिछले दो दिनों में दिए इंटरव्यू में उन्होंने मुझे और मेरे पति को बार बार बंटी और बबली कहा। इतना ही नहीं उन्होंने समुदाय को बदनाम करने के इरादे से मुझे और मेरे पति को 420 भी कहा।'
नागपुर पुलिस को भी दी शिकायत
इससे पहले नवनीत राणा ने नागपुर पुलिस से भी संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। नवनीत राणा ने राउत के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।