MP Khargone violence : हिंसा में अब तक 100 लोग हिरासत में!

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

MP Khargone violence : मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के अवसर पर निकली शोभायात्रा पर पथराव के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है। अब तक करीब 100 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। खरगोन में कर्फ्यू अभी जारी रहेगा।

वहीं, मुस्लिम धर्मगुरुओं का दावा है कि प्रशासन जानबूझकर उनके समुदाय के लोगों को टारगेट कर रहा है। इनका कहना है कि रामनवमी के जुलूस में शामिल लोगों ने मस्जिदों पर भगवा झंडे फहराए और आपत्तिजनक नारेबाजी की।

उधर, हिंसा में खरगोन के एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी जख्मी हुए हैं। उनके पैर में गोली लगी है।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अर्जेंट मेडिकल सेवाओं के लिए जनता को छूट जारी रहेगी। खरगोन में ग्रुजुएट और पोस्टग्रेजुएट एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से बताया गया कि पत्थरबाजी करने वालों को हिरासत में लिया जा रहा है। उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी अवैध संपत्ति जिसमें घर और दुकानें शामिल हैं, उन्हें तोड़ा जा रहा है। रविवार से शुरू हुई हिंसा में अब तक 100 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT