
’
MP Crime News: मध्यप्रदेश के शाजापुर में दबंगों ने न सिर्फ एक दलित लड़की को स्कूल जाने से रोक गया, बल्कि उसका बैग भी छीन लिया। इतना ही नहीं, जब उसके भाई ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की।
Crime Video : इस सिलसिले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद गांव में दो गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये मामला बावलियाखेड़ी का है। विरोध करने वाले युवकों का कहना था कि उनके गांव से कोई भी लड़की स्कूल पढ़ने नहीं जाती, इसलिए वह भी नहीं जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।