
जाका खान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MAHARASHTRA CRIME NEWS : दूल्हे मियां अपनी शादी के खुशी में इतने मगन थे कि नाचते-नाचते शादी का शुभ मुहूर्त ही निकल गया। इस बात से लड़की के पिता इतना नाराज हुए कि उन्होंने उसी मंडप में बेटी की शादी दूसरे लड़के से करवा दी। ये घटना है महाराष्ट्र की।
क्यों किया ऐसा ?
24 अप्रैल को जिले मलकापुर पंगरा गांव में एक शादी थी। दूल्हे ने शराब पी रखी थी। दूल्हे साहब झूम रहे थे। बारात लड़की के घर मुहूर्त निकलने के बाद शाम 4 बजे पहुंची और दूल्हा 8 बजे तक डांस करता रहा। देर से आने की जब वजह पूछी गई तो बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया।
क्या कहना है लड़की के पिता का ?
लड़की के पिता ने कहा, 'बारात आ चुकी थी, अगर बेटी की शादी नहीं होती तो काफी बदनामी होती, इसलिए अपनों से सलाह लेकर दूर के रिश्तेदार युवक से बेटी की शादी करा दी। दुल्हन भी इस शादी से बेहद खुश है।'
शादी के मंडप से भगाए जाने वाले दूल्हे ने भी अलगे दिन धूमधाम से शादी कर ली।