महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जांच अब सीबीआई करेगी। यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। यह सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी शासन ने की है। बताया जा रहा है कि यूपी शासन की तरफ से इस सिफारिश पर जल्द ही सीबीआई नए सिरे से मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।
महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात पुलिस हटाई गई
महंत नरेंद्र गिरि की सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। साथ ही डिपार्टमेंटल जाँच के आदेश दिए गए हैं। DIG के मुताबिक़, कुल 9 से 10 सुरक्षाकर्मी तैनात थे।