
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
UP PUBG GAME MURDER, SON KILLED HIS MOTHER : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बेटे द्वारा अपनी मां की गोली मार कर हत्या करने के मामले में नए खुलासे हुए है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपनी मां की हत्या करने के बाद अपने दो दोस्तों को बुलाकर पार्टी की थी। आरोपी ने ऑनलाइन अंडा करी मंगाई थी और फिर सबने मिल कर ये EGG CURRY खाई थी। इसके बाद फुकरे मूवी भी देखी थी। जब दोस्तों ने पूछा कि आंटी कहां हैं? तो उसने कहा - चाची के घर पर है।
लेकिन यहां कई सवाल खड़े होते है
मसलन
इस हालात में आरोपी ने दोस्तों को पार्टी के लिए कैसे बुला लिया ?
क्या उसके दोस्तों को घटना के बारे में कोई जानकारी थी ?
कही ऐसा तो नहीं कि वो लोग कुछ छिपा रहे हो ?
क्या उसके दोस्तों को शक भी नहीं हुआ ?
आरोपी को GAMING की लत थी और इसी वजह से बार बार टोकने से परेशान होकर उसने अपनी मां का कत्ल कर दिया था। मां की मौत के बाद उसने शव को कमरे में बंद कर दिया और छोटी बहन को धमकाकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। पूरे दो दिनों तक मां के शव के साथ इसी घर में बंद रहा।
शव से जब बदबू आने लगी तो इसे छिपाने के लिए आरोपी बेटे ने घर में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया। इसके बावजूद पड़ोसियों तक शव की बदबू पहुंच गई। इस बीच उसने अपने पिता को भी सूचना दे दी। लड़के के पिता सेना में हैं और बंगाल में तैनात हैं।