Lalu Yadav Fodder Scam: लालू यादव दोषी करार !

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Lalu Yadav Fodder Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को रांची की सीबीआई कोर्ट ने चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट ने लालू प्रसाद को चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराया है। इससे पहले लालू प्रसाद चार मामले में भी दोषी करार दिए गए है।

क्या है डोरंडा कोषागार मामला ?

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इस मामले में शुरुआत में 170 आरोपी बनाए गए थे, इसमें से 55 आरोपियों की मौत हो गई। लालू प्रसाद इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। इस मामले में छह आरोपी फरार है। इस हाईप्रोफाइल मामले में लालू यादव के अलावा पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉक्टर आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, तत्कालीन पशुपालन सचिव बेक जूलियस, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर के एम प्रसाद सहित 102 आरोपी हैं। लालू प्रसाद चारा घोटाला मामले के सबसे बड़े और पांचवे मामले में भी दोषी करार दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें...

लालू प्रसाद यादव के बेटे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT