
’
उस्मान चौधरी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Meerut Kanwar Yatra 2022: मेरठ में कावंड़ियों ने दूसरे समुदाय के लोगों पर कावंड़ पर थूकने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पूरा मामला जानिए
दरअसल, दिल्ली-देहरादून स्थित हाइवे पर राजस्थान के रहने वाले कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि उनकी कांवड़ पर दो युवकों ने थूक दिया। दोनों युवक दूसरे समुदाय के थे। उनमें से एक युवक को उन्होंने पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
बाद में कांवड़ियों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया और युवक को उनके सुपुर्द करने की मांग करने लगे। कांवड़ियों ने चौकी में भी तोड़फोड़ कर दी। इसकी सूचना पर एसपी, एसएसपी और डीएम मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने घंटों की मशक्कत की और उसके बाद जाम को खुलवाया।
वहीं, एसएसपी मेरठ का कहना है कि पूरे मामले की सत्यता की जांच की जा रही है और सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।