
क्या बोले पुलिस कमिश्नर ?
राकेश अस्थाना ने कहा कि तमाम वीडियो, सीसीटीवी और डिजिटल सबूतों का गहराई से विश्लेषण किया जा रहा है। अब तक 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान की गई है। कुल 14 टीमें बनाई गई है, जो मामले की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हालात को संभाला। उन्होंने कहा कि अमन कमेटियों के जरिए भी शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने साफ कहा कि बंदोबस्त में कोई कमी नहीं थी।