
Jammu Kashmir Encounter : जम्मू-कश्मीर में CISF की बस पर आंतकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में 10 जवान जख्मी हुए है, जब कि एक जवान की मौत हो गई है। उधर, सुंजवां में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में चार जवान जख्मी हुए है, जब कि एक जवान की मौत हो गई।
बस पर अटैक!
जम्मू के सुंजवां इलाके में मौजूद चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे हुआ। यहां CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। CISF ने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। इस पूरी कार्रवाई में 10 जवान घायल हुए है, जिसमें से CISF के एक ASI शहीद हो गए।
सुंजवां में मुठभेड़
इसके बाद सुंजवां इलाके में मुठभेड़ हुई थी। यहां चार जवान सुबह जख्मी हुए, जबकि एक जवान की मौत हो गई। आतंकियों ने UBGL (ग्रेनेड लॉन्चर) से ग्रेनेड फेंका था। फिलहाल गोलीबारी थम गई है। एनकाउंटर के बाद सुरक्षाबलों को दो AK47 बंदूक, एक सेटेलाइट फोन मिला है।
बारामूला में भी हुआ था एनकाउंटर, चार आतंकियों को मार गिराया था
इससे पहले गुरुवार शाम को बारामूला में एनकाउंटर हुआ था। इसमें अबतक कुल चार आतंकी मार गिराये गए हैं। इसमें लश्कर का टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू भी मारा गया था।