
Singer KK died in live concert in kolkata: सिंगिंग दुनिया से एक बेहद ही दुखद खबर आई है. बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर सिंगर केके उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ (Singer KK) का अचानक निधन हो गया. वह कोलकाता में एक लाइव कंसर्ट करने गए थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां कुछ देर बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आशंका जताई जा रही है कि अचानक हार्ट अटैक होने से उनकी मौत हुई है. फिर भी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. इस मौत से बॉलीवुड के तमाम सिंगर और एक्टर ने दुख जताया है.