’
Haryana Crime News: हरियाणा के नूंह (Nuh) से दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) की खबर सामने आई है। यहां नगीना पुन्हाना मार्ग पर मढ़ियाकी गांव के पास ट्रक (Truck) और ऑटो (Auto) में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत (Death) हो गई। मरने वाले सभी लोग ऑटो (Auto) में सवार थे। शवों को सीएचसी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार है। दरअसल तेज़ रफ़्तार हाइवा के पलटने से ऑटो में बैठी सवारियों की दर्दनाक मौत हुई है। पुन्हाना के बिछोर थाना क्षेत्र की तकरीबन ढाई से तीन बजे के बीच ये हादसा हुआ। मरने वालों मे दो महिलाएं और 5 पुरुष शामिल है।
मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशनव चलाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से हाइवा को हटाया और नीचे दबे मृतकों के शवों को निकालवाया। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज नलहड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरा ऑटो पुन्हाना से होडल जा रहा था। ये ऑटो मढ़ियाकी गांव के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे और ट्रक ऑटो के ऊपर जा गिरा।