
गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
Gurugram Cash Van Loot : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 18 अप्रैल को दिनदहाड़े कैश वैन से एक करोड़ रुपये लूट लिए गए. इस वारदात को 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने अंजाम दिया. लूट की ये घटना गुरुग्राम के सुभाष चौक इलाके में हुई.
इस घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने पहले मिर्ची पाउडर डाली थी. इसके बाद पिस्टल दिखाकर कैश वैन में रखे 1 करोड़ रुपये लूट लिए.
साइबर सिटी में दिनदहाड़े हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. आसपास के इलाके में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. माना जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने में कोई पुराना शातिर गैंग शामिल है. इसमें मुखबिरी की भी आशंका हो सकती है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है.