Jharkhand Crime: दुमका में रेप के बाद नाबालिग की हत्या, पेड़ से लटका मिला शव
Dumka News: पेट्रोल से जलाकर मारी गई अंकिता का मामला चल ही रहा था कि अब फिर इसी जिले में नाबालिग की हत्या का दूसरा केस सामने आया है।
ADVERTISEMENT

Dumka Rape and Murder Case: झारखंड के दुमका (Dumka) में एक नाबालिग (Minor) के रेप (Rape) और कत्ल (Murder) का मामला (Case) सामने आया है। लड़की का शव विश्वविद्यालय थाना इलाके के श्रीअमड़ा में एक पेड़ से लटकता हुआ मिला है। मरने वाली लड़की की उम्र करीब 14 साल के और वह आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
डीआईजी सुदर्शन मण्डल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद मे कत्ल किया गया है। इस मामले मे आरोपी की गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम अरमान अंसारी है पुलिस ने आरोपी को हत्या, पॉक्सो और रेप की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार सुबह श्रीअमड़ा गांव के कुछ लोग गुजर रहे थे तभी लोगों की नजर पेड़ से लटक रहे किशोरी के शव पर पड़ी। सूचना के बाद यूनिवर्सिटी ओपी थाना प्रभारी सुजीत उरांव मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
ADVERTISEMENT
दरअसल ये नाबालिग अपनी मौसी के घर रहा करती थी। आरोप है कि इसी दौरान इसी इलाके में रहने वाले अरमान अंसारी नाम के एक युवक ने उसे प्रेम जाल मे फंसाया और उसे गर्भवती कर दिया था। जब नाबालिग ने आरोपी पर शादी का दबाब बनाया तो एक साजिश के तहत नाबालिग की हत्या कर लाश को पेड़ से लटका दिया।
ADVERTISEMENT
