
यूं तो इतिहास के पन्नो मे कई ऐसे हैवान रहे है जिन्होंने वक़्त-वक़्त पर इंसानियत को शर्म सार करते हुए कई खौफ़नाक वारदातों को अंजाम दिया है..क्राइम तक पर हम आपको इंसानी शक्ल में छुपे हैवानों की कहानी बताते है और आज इसी कड़ी में हम आपको एक ऐसे सनकी की कहानी बता रहे है जिसने इंसानियत को शर्मसार करते हुए 150 से ज़्यादा लड़कियों का यौन शोषण किया है
'मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर साइन किया है, आप फिर कभी जेल से बाहर निकलने के हक़दार नहीं हैं. आप उतने ख़तरनाक हैं, जहां तक कोई सोच भी नहीं सकता है'
ये लाइन अमेरिका की एक अदालत में जज ने सज़ा सुनाते समय कहां था...
कौन है ये सनकी डॉक्टर?
ये कहानी है अमेरिका के जिमनास्टिक से जुड़े एक पूर्व डॉक्टर की जिसका नाम है लैरी नासर. लैरी के ऊपर ये आरोप थे की उसने एक नहीं...दो नहीं...तीन नहीं...बलिक 150 से ज़्यादा लड़कियों का यौन शोषण किया है....इलाज के नाम पर कई लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में लैरी नासर को 40 से 175 साल की जेल की सजा सुनाई गई है. इस तरह डॉक्टर लैरी नासर को अपना पूरा जीवन जेल की सलाखों के पीछे ही गुजारना होगा.
ऐसे बनाता था अपनी हवस का शिकार
डॉक्टर लैरी नासर की शिकार बनीं 150 से अधिक युवतियों की गवाही के बाद जज रोजमैरी एक्विलीन ने मिशिगन की एक अदालत में कहा, 'मैंने अभी आपके डेथ वारंट पर हस्ताक्षर किया है. आप फिर कभी जेल से बाहर निकलने के हकदार नहीं हैं. आप उतने खतरनाक हैं, जहां तक कोई सोच भी नहीं सकता है.' आपको बतादें की जिमनास्टिक से जुड़े डॉक्टर लैरी नासर पर शुरूआत में सात महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. इसके बाद जैसे-जैसे मामला तूल पकड़ता गया, लैरी पर करीब 156 महिलाओं ने आरोप लगाए. कोर्ट में जज के सामने पीड़िताओं ने बताया कि डॉक्टर लैरी नासर अपनी गंदी हरकतों को इलाज का नाम देते थे. इसलिए शुरूआत में कुछ महिलाओं ने इस पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन लगातार शिकार हो रही महिलाओं के बीच ये बात आग की तरह फैल गई. इस पूरे मामले के बाद ओलिंपिक में गोल्ड मेडल विजेता जिम्नास्ट ऐली रेसमन ने कहा,
'तुम इतने घटिया हो, मैं जब भी तुम्हारे बारे में सोचती हूं तो इतना गुस्सा आता है कि मैं ख़ुद समझ नहीं पाती हूं. अब तुम्हे महसूस होगा कि जिन लोगों का तुमने उत्पीड़न किया आज वो ताक़त बन चुकी हैं. तुम कुछ भी नहीं हो'.
हवस के नशे में चूर होकर इंसान अपनी इज्ज़त कैसे खोता है इसकी मिसाल लैरी नासर. की ये कहानी है हवस और सेक्स की चाह अक्सर लोगों को अंधा करदेती है लेकिन जब अंख कुलती है बहुत देर हो चुकी होती है...