
’
Delhi Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों को संदेश दिया है और वो भी एक वीडियो से माध्यम से। इस वीडियो में एक बाइक सवार तेज गति में गाड़ी से स्टंटबाजी करते हुए गिर जाता है। इस वीडियो को संपादित करके दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ' मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं...मेरी मर्जी' गाना ऐड कर दिया है और कैप्शन में लिखा है, 'रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे स्टंट्स करोगे तो जोड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दर्जी।'
Delhi Traffic Police के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई। इस वीडियो क्लिप को 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। साथ ही 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और 7 बार रीट्विट किया जा चुका है।
दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की जहां कुछ ट्विटर यूजर्स तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कइयों ने राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी जताईै है।