
प्रतीकात्मक तस्वीर
Delhi Crime News : दिल्ली के एक मॉल की छठवीं मंजिल से कूदकर एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने जान दे दी. छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या की खबर उसके परिवार को दी गई है.
ये घटना उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके की है. यहां के मॉल की छठी मंजिल से कूदने के बाद 4 मई की शाम इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि शाम छह बजकर 51 मिनट पर उन्हें सूचना मिली कि नेताजी सुभाष प्लेस के डी मॉल से एक व्यक्ति गिर गया है। पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान अशोक विहार निवासी उत्कर्ष वासुदेव के रूप में हुई। वह इंजीनियरिंग का छात्र था।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) उषा रंगनानी ने बताया कि मॉल में घूम रहे लोगों ने उसे छठी मंजिल से कूदते हुए देखा था। उपायुक्त ने बताया कि उत्कर्ष को अशोक विहार के दीप चंद बंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने कहा, उत्कर्ष अकेले मॉल गया था। मामले में आगे की जांच जारी है।