मुंबई में मोहब्बत, महरौली में मर्डर और दिल्ली में बिखरे प्रेमिका के टुकड़े, हत्या की सनसनीखेज़ दास्तां

ADVERTISEMENT

CrimeTak
social share
google news

Mumbai To Delhi : मुंबई में मोहब्बत और दिल्ली में कत्ल। ये किसी उपन्यास (Novel) का शीर्षक (Heading) नहीं, और न ही किसी फिल्म (Film Story) की कहानी है। ये सच्चा क़िस्सा एक ऐसी प्रेमिका के कत्ल का है जिसकी लाश के टुकड़े पूरे शहर में बिखरे हुए थे।

जी हां, ये क़िस्सा देश की राजधानी से सामने आया, जहां रविवार को जब पुलिस ने कत्ल की एक गुत्थी सुलझाई तो जो कहानी सामने आई उसने सभी को बुरी तरह से चौंका दिया।

ये कहानी आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा वाकर की है जो मुंबई में एक कॉल सेंटर में साथ साथ काम करते थे। साथ काम करते करते दोनों एक दूसरे के बेहद नज़दीक आ गए। इसके बाद दोनों अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ लिविंग में रहने लगे।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

Delhi Murder Case: इसके बाद जब दोनों के घरवालों ने दोनों के साथ रहने पर ऐतराज करना शुरू किया तो आफताब और श्रद्धा दोनों ही मुंबई से दिल्ली आकर यहां महरौली के पास रहने लगे।

इसी बीच वक़्त गुज़रा, लेकिन जब पांच महीनों तक श्रद्धा के घरवालों को अपनी बेटी के बारे में कोई खबर ही नहीं मिली तो उन्हें फिक्र हुई। अपनी शिकायत लेकर श्रद्धा के घरवाले पुलिस के पास पहुँचे।

ADVERTISEMENT

बीती 8 नवंबर को महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाले विकास मदान वकार ने महरौली पुलिस के पास अपनी बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विकास मदान की शिकायत लिखने के बाद आफताब की तलाश शुरू की और टेक्निकल सर्वेलॉंस के आधार पर उसका पता लगा लिया।

ADVERTISEMENT

लेकिन जब पुलिस के सामने आकर आफताब ने जो सच बताया तो सुनकर पुलिस के भी होश गुम हो गए। आफताब ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कि दोनों के बीच शादी को लेकर अक्सर झगड़े होते थे।

श्रद्धा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लिहाजा उसने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर चापर से लाश के टुकड़े टुकड़े करके दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ठिकाने लगा दिया।

Mehrauli Murder News: आफताब की बात ने पुलिस को हैरत में डाल दिया है। पुलिस अब लाश के टुकड़ों को तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आफताब और श्रद्धा की मोहब्बत का श्रद्धा के परिवार ने विरोध किया था। जिसके बाद दोनों मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए थे, परिवार को बाद में पता चला की दोनों दिल्ली के महरौली इलाके में रहते हैं।

परिवार लगातार श्रद्धा से जुड़ी जानकारी लेता था लेकिन लंबे वक्त से जब श्रद्धा को लेकर कोई अपडेट नहीं मिला तो घर वालों को शक हुआ जिसके बाद वो दिल्ली पहुंचे और उस फ्लैट तक भी पहुंचने में कामयाब रहे जहां श्रद्धा और आफताब रहते थे फ्लैट पर ताला लगा हुआ था।

परिवार वालों ने महरौली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद खुलासा हुआ की मई महीने में ही श्रद्धा की हत्या हो चुकी है। पुलिस ने आरोपी आफताब से पूछताछ के बाद कुछ हड्डियां जंगल से बरामद की हैं, फिलहाल आरोपी आफताब को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT