Delhi News: चौथी मंज़िल से टूटा लिफ़्ट का तार, लिफ़्ट गिरने से पिता की मौत, बेटा जख्मी
Delhi Crime: नवाब शाह अपने 7 साल के बेटे फरहान के साथ कहीं जा रहे थे, पिता पुत्र लिफ्ट में थे कि अचानक लिफ्ट में तार टूटने की तेज आवाज आई और आवाज के साथ लिफ्ट नीचे जा गिरी।
ADVERTISEMENT

Delhi Lift Collapsed: दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में अक्सर लिफ्ट (Lift) में फंसने और लिफ्ट के गिरने के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला जैतरपुर के जसोला में सामने आया है। जहां 4 मंजिला रिहायशी इमारत (Building) में एक लिफ्ट अचानक टूट गई। लिफ्ट सीधे ग्राउंड फ्लोर पर आकर गिरी।
इस लिफ्ट में एक पिता पुत्र सवार थे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं जिसमें पिता की अस्पताल में मौत हो गई जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले शख़्स का नाम नवाब शाह है। 44 साल के नवाब शाह जसोला विहार में रहते थे।
जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 12:15 नवाब शाह अपने 7 साल के बेटे फरहान के साथ कहीं जा रहे थे। पिता पुत्र जैसे ही लिस्ट में अंदर गए और लिफ्ट का दरवाजा बंद हुआ इसी दौरान लिफ्ट में तार टूटने की तेज आवाज आई और आवाज के साथ लिफ्ट नीचे जा गिरी।
ADVERTISEMENT
अचानक लिफ़्ट गिरने के बाद दोनों पिता-पुत्र पूरी तरह घायल हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। दोनो को ज़ख़्मी हालत में अपोलो में भर्ती कराया गया था। जहां नवाब शाह ने दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि लिफ्ट पहले से ही ख़राब और जर्जर हालत में थी। यह भी जानकारी मिली है कि इमारत में निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ था तब भी लोगों ने इमारत में रहना शुरू कर दिया था। पुलिस बिल्डिंग के मालिक की तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
